खेतों में काम करने से हिचके नहीं युवा: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने युवाओं से खेती किसानी का काम करने का आह्वान करते हुए कहा है कि उन्हें खेतों में काम करने से हिचकना नहीं चाहिए। श्री नायडू ने मंगलवार को ओडिशा के विधायक मनोहर रंधारी की एक तस्वीर अपने ट्विटर पेज पर लगाई जिसमें वे अपने धान के खेतों में काम रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा, ” प्रेरणास्पद! ओडिशा के एम एल ए मनोहर रंधारी साल में दो महीने खेतों में मेहनत करते हैं…उनका कहना है कि युवाओं को खेतों में काम करने में शर्माना या हिचकना नहीं चाहिये। ”

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/inspector-of-delhi-police-dies-from-corona/

इससे पहले श्री नायडू ने देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों – आईआईटी से कृषि क्षेत्र में अनुसंधान करने का आह्वान करते हुए कल सोमवार को कहा कि सस्ती और उपयोगी प्राैद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण विकास का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पचास प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है। आईआईटी के लिए आवश्यक है कि वे सस्ती और उपयोगी प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण विकास के स्थायी समाधान निकालने के लिए अनुसंधान करें।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/