कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के पीसीआर में तैनात निरीक्षक का निधन

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): दिल्ली पुलिस के पीसीआर में तैनात निरीक्षक संजय शर्मा का कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार सुबह निधन हो गया। पुलिस के अनुसार श्री शर्मा का सुबह 7.45 बजे निधन हो गया। वह 1997 बैच के निरीक्षक थे। पिछले कुछ दिनों से श्री शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित थे और वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/36-institutions-topped-atal-tinkering-rankings/

कल शाम से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दिल्ली पुलिस में कोरोना से यह दूसरे निरीक्षक की मौत है। इससे पहले स्पेशल सेल में तैनात निरीक्षक संजीव कुमार की कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 16 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें से ज्यादातर स्वस्थ होकर काम पर लौट आये हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/