प्रशिक्षु चुनौतियो को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का करें प्रयास: अवस्थी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि चुनौतियों को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें। श्री अवस्थी से गुरूवार को यहां उत्तर प्रदेश कैडर के 72वें आरआर बैच (वर्ष 2018-2019) के 14 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने लोकभवन स्थित सभाकक्ष में शिष्टाचार भेंट की। जिसमें से पांच प्रशिक्षु आईपीएस वर्ष 2018 एवं नौ प्रशिक्षु आईपीएस वर्ष 2019 बैच के है। उन्होंने कहा कि सभी चुनौतियो को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करे। उन्होंने नये आई0पी0एस0 प्रशिक्षुओं को अपने अनुभव साझा करते हुए शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं एवं जन-सामान्य आदि को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के तरीकों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/challans-of-1674-people-ignoring-traffic-rules-in-lucknow/

अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल एवं सुंदर प्रदेश है। आप लोगों को इस प्रदेश में सीधे जनता से जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। उन्हाेंने अधिकारियों से कहा कि पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन मानस का विश्वास प्राप्त करे। गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव, गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी- अभिषेक भारती, अभिजीत आर शंकर, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार शांडिल्य, अनिरूद्ध कुमार, मृगांक शेखर पाठक, अजय जैन, सागर जैन, आकाश पटेल, सत्य नारायण प्रजापत, विवेक चन्द्र यादव, प्रीती यादव, सरवणन टी व शंशाक सिंह शामिल थे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/