मैक्स लाइफ की सशस्त्र बलों के लिए रक्षक पहल

न्यूज़ व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली (वार्ता): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने देश के सशस्त्र बलों की सेवा के लिए अपनी पहल ‘रक्षक’ के माध्यम से उनके योगदान को सलाम किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सैन्यकर्मियों की वित्तीय सुरक्षा के लिए लाई गई मैक्स लाइफ की पहल, रक्षक, में उसकी रक्षक टीम में पूर्व सैनिकों, उनके रिश्तेदारों और युद्ध विधवाओं या वीर नारियों को नौकरी भी दी जाती है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/foreign-exchange-reserves-at-a-new-record-level-of-538-19-billion/

इस प्रकार उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि वे समुदायों और देश की समग्र भलाई में अपना अत्याधिक योगदान दे सकें। रक्षक की सेवाएं देश की 40 छावनियों में उपलब्ध हैं जहां जाकर सशस्त्र बलों में काम करने वाले लोग अपनी ज़रूरत के अनुसार वित्तीय बीमा योजनाएं ले सकते हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/