दहशत : फर्रूखाबाद में 11 नए कोराेना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश कानपुर

Published by Imran 

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/bharatiya-janata-party-bjp-is-the-nurturing-party-of-capitalism/

फर्रूखाबाद,  (संवाददाता ) उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में सोमवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 430 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज 11और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसमें फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ फर्रूखाबाद नगर में सीएमओ से सम्बद्ध सरकारी चिकित्सक तथा जिला जेल में विचाराधीन बंदी युवक के अलावा भोलेपुर निवासिनी 27 वर्षीय विवाहिता, मोहल्ला नगला नैन निवासिनी 27 वर्षीय महिला के साथ मोहल्ला अमेठी फर्रूखाबाद निवासी 36 वर्षीय युवक व उसका छोटा भाई 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजटिव पाए गए।
सूत्रों ने बताया कि कायमगंज कोतवाली एवं कस्बा के मोहल्ला बजरिया की निवासिनी 18 वर्षीय युवती व इसी मोहल्ले का 35 वर्षीय युवक तथा 50 वर्षीय एक पुरूष की कोरोना जांच पॉजटिव आयी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अचरा का निवासी 37 वर्षीय युवक व नवाबगंज का निवासी 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजटिव पाए गए।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/kanpur-uttar-pradesh-complete-lockdown-till-31-july/
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग-अलग कोविड-19 एल-1 अस्तपालों में उपचार के लिये भेजा गया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 430 हो गयी है जिसमें 304 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 115 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें –  https://sindhutimes.in/aishwarya-aradhya-discharged-from-hospital/

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *