गौतम गंभीर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को दी सलाह, बोले- बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनाएं ये तरीका

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली; भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे, क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर होंगे। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान रहाणे को एक बड़ी सलाह दी है। गंभीर ने कहा है रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।

गौतम गंभीर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे को सलाह दी है कि वे अगले मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करें और विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल या शुभमन गिल कोई भी खेले तो उसको नंबर पांच पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। पूर्व ओपनर ने कप्तान को ये भी सलाह दी है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत को किन गेंदबाजों के साथ और किस तरह के गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए, क्योंकि पहला मुकाबला भारत बुरी तरह से हारा है।

यह भी पढ़ें;https://www.nykaa.com/lakme

गंभीर ने कहा है, “रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में हैं, जो नंबर सात पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 8 पर आर अश्विन को होना चाहिए, जबकि तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होने चाहिए। रहाणे को एक कप्तान के तौर पर ऊपर खेलना चाहिए और मैच पर पकड़ बनानी चाहिए। अगर वे नंबर चार पर शुभमन गिल या केएल राहुल को खिलाते हैं तो ये नेगेटिव होगा।”

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम चार बदलावों के साथ उतर सकती है, क्योंकि विराट और शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, जबकि पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। विराट की जगह केए राहुल, पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत और शमी की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/former-australia-wicketkeeper-batsman-brad-haddin-has-claimed-that-india-could-have-won-in-the-day-night-test-match-and-in-the-current-series-india-had-a-chance-to-win-the-pink-ball-test/