ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, इन दो खिलाड़ियों का जाना भारत के लिए है बड़ा नुकसान

स्पोर्ट्स

एडिलेड;ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। बर्न्स का कहना है कि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का न होना भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज में बड़ा नुकसान है। शमी के हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के स्थान पर अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान होंगे।

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद मोहम्मद शमी के हाथ में लग गई थी, जिसके कारण उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। इसी कारण वह सीरीज से बाहर हैं। वहीं, कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट रहे हैं। वह भी बाकी के तीन मैचों में नहीं होंगे। बर्न्‍स ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि शमी और विराट का जाना भारत के लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम में काफी गहराई है और वह अभी भी काफी चुनौतीपूर्ण होगी।”

कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज का मानना है, “विश्व स्तर के खिलाड़ी को रिप्लेस करना आसान नहीं रहता। हमारा ध्यान इस बात पर है कि उनका स्थान कौन लेता है। हमें अगले मैच के लिए अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी। हम जानते हैं कि भारतीय टीम मजबूती से वापसी कर सकती है, लेकिन हमें पहले मैच से मिली लय को बनाए रखना होगा।” गौरतलब है कि सीरीज के शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स की फॉर्म पर सवालिया निशान थे, लेकिन पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इस सवालों का जवाब कुछ हद तक दे दिया है।

अपनी फॉर्म को लेकर सलामी बल्लेबाज ने कहा, “कुछ रन करना अच्छी बात है। सीरीज की शुरुआत से पहले मेरे पास रन नहीं थे। लय में लौटना अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वो दिन अच्छा रहा था। मैच को जल्दी खत्म करके अच्छा लगा था। रन बनाने से निश्चित तौर पर मदद मिलती है। टीम से काफी समर्थन और विश्वास मिला।” बर्न्‍स ने ये भी बताया है कि डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की की वापसी को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।