published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): छह महीने पहले तक किसी ने भी नहीं, यहां तक कि फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलाजर नास्त्रेदमस ने भी यह भविष्यवाणी नहीं की थी कि हमारी जिंदगी का फलसफा पूरी तरह बदल जाएगा और हर किसी के लिए हर चीज उलटी हो जाएगी। कोविड-19 के कारण समाज पर हर तरफ नकारात्मक असर पड़ा। चाहे वित्तीय हो या फिर मानसिक या फिर सामाजिक, हर तरह अप्रत्याशित और अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया के हर एक शख्स की जिंदगी को किसी ना किसी रूप में प्रभावित किया। मार्च में जब पूरे देश में लाकडाउन लागू किया गया, तब से लेकर आज तक तकरीबन 14 करोड़ कामगारों को रोजगार से हाथ गंवाना पड़ा। इनमें से 75 फीसदी छोटे और मझोले स्तर के रोजगारों में शामिल लोग थे। इससे देश में एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हुई और अगर यही हालात रहा तो देश को इससे भी बुरी स्थिति देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/kovind-presented-a-racing-bicycle-showing-the-goodwill-of-goodwill/
ऐसी स्थिति में भारत के अग्रणी स्पोटर्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने इट्स टाइम टू गेट इंडिया टू मूव फार गुड अभियान के तहत गुरुवार को लाइवलीहूड्स के सपोर्ट में देश का सबसे बड़ा सिटिजन आधारित मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन नाम दिया गया है जिसे 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू किया जाएगा। सनफीस्ट इंडिया रन एज वन अपने तरह का पहला डिजिटली सपोर्टेड एक्टिव पार्टिसिपेटिरी इवेंट है, जो देश और दुनिया में पर्पसफुल फंडरेजिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस मुहिम की शुरुआत समाज के उस वर्ग को मदद पहुंचाने के लिए की गई है, जो आज सबसे अधिक हाशिए पर है और जिसे इस महामारी से सबसे अधिक आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है। सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के लिए रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत 15 अगस्त, 2020 को होगी। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हो रहे सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की दूरी को 74 बार नापने की लक्ष्य रखा गया है। यह मुहिम यह दिखाने का प्रयास है कि हमारे अंदर कितनी क्षमता है औऱ इस क्षमता के दम पर हम उन लोगों की जिंदगी में कितना बदलाव ला सकते हैं, जो आज सबसे अधिक हाशिए पर हैं। इस अभियान के लिए #लाइवलीहूड्समैट हैशटैग चुना गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/