नूरा फतेही धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुई

टॉप -न्यूज़

नयी दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेत्री नूरा फतेही धन शोधन के एक मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरूवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में पेश हुई। सूत्रों ने बताया कि सुरेश चंद्रशेखर रिश्वत मामले में जांच के लिए एजेंसी ने नूरा को समन भेजा था और एजेंसी 200 करोड़ रूपए धनशोधन मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एजेंसी ने नूरा के अलावा जैकलीन फर्नाडीस को भी समन भेजा था और जैकलीन को शुक्रवार को कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस धनराशि का विदेश में निवेश तो नहीं किया गया है। इसमें रिश्वत का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है। प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश और उसकी पत्नी के घरों तथा कार्यालयों पर भी छापे मारे हैं और एजेंसी का कहना है कि इस मामले में बॉलीवुड कलाकारों की भी सक्रिय भूमिका उभर कर सामने आई है।