दिल्ली के लक्ष्मी नगर की रिहायशी इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग

टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की एक रिहायशी इमारत के पार्किंग क्षेत्र में गुरुवार तड़के आग लग गयी। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इमारत की पहली मंजिल पर फंसे हुए तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी आग के कारण चार मोटरसाइकिलें और सात स्कूटर जलकर खाक हो गए। यह आग रिहायशी इमारत के दुपहिया वाहनों के पार्किंग क्षेत्र में लगे बिजली के बोर्ड में लगी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/no-rights-cut-for-buying-goods-from-canteen-army/

आग लगने के पीछे शॉट सर्किट होना प्रमुख कारण बताया जा रहा है। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गयीं और करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस रिहायशी इमारत में कई अपार्टमेंट हैं जो लक्ष्मी नगर के मूर्ति गली किशन कुंज इलाके में हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/