इटावा मे दिल्ली जाने वाली रेलगाडियो मे यात्रियो की वेटिंग

इटावा उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

इटावा(ST News): उत्तर प्रदेश के इटावा से ट्रेनों में दिल्ली और मुंबई जाने के लिए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे वेटिंग चार्ट में इजाफा हो रहा है। वहीं कानपुर की ओर स्थिति सामान्य हैं। इटावा के जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पूरन सिंह मीना ने आज यहां कहा कि 25 मार्च से 31 मई तक के देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। अगस्त के महीने में इटावा रुककर जाने वाली ट्रेनों में खासकर दिल्ली और मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटों की वेटिंग संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि महानंदा एक्सप्रेस में वेटिंग ही बंद ही गई है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-infected-up-panchayati-raj-minister-bhupendra/

श्री मीना ने कहा कि इटावा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में इस समय गोमती एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा है जबकि मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अवध एक्सप्रेस के अलावा साप्ताहिक गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस है। इन ट्रेनों में गोमती में 28 अगस्त तक 67 वेटिंग, वैशाली में 60 वेटिंग है, जबकि महानंदा एक्सप्रेस में वेटिंग ही बंद हो गई। मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अवध एक्सप्रेस में 50 वेटिंग है। साप्ताहिक गाजीपुर-बांद्रा में भी यही स्थिति है। जबकि हावड़ा-जोधपुर में 35 वेटिंग है। रिजर्वेशन पर्यवेक्षक एम लाल ने कहा कि इस समय रोजाना 90 से 100 तक लोग रिजर्वेशन फार्म भर रहे हैं। लाॅकडाउन से पहले करीब 400 रिजर्वेशन फार्म रोज भरे जाते थे। अभी दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कानपुर की ओर स्थित सामान्य है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *