यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी को कोरोना

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गये है। वह योगी सरकार के 11वें मंत्री है जो जानलेवा वायरस की चपेट में आये हैं। श्री चौधरी ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होने लिखा “ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। ” श्री चौधरी से पहले प्रदेश के दस मंत्री कोरोना से ग्रसित हो चुके है जिनमें दो की मृत्यु भी हाे चुकी है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dollar-euro-pound-strong-and-yen-broken/

कोरोना की चपेट में आने वालों में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण शामिल हैं। श्री चौहान की 16 अगस्त और श्रीमती कमलरानी वरूण की संक्रमण के चलते दो अगस्त को मृत्यु हो गयी थी। कोरोना की गिरफ्त में आने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,समाजवादी पार्टी नेता रामगोविंद चौधरी और सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार साजन भी शामिल है हालांकि यह अब संक्रमण से उबर कर काम पर लौट आये हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/