मोबाइल टावरों पर लगी बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

न्यूज़

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की बांदरसिंदरी थाना पुलिस एवं रुपनगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मोबाइल टावरों पर लगी बैट्रियों की चोरी करने वाले अंतर जिले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि बांदरसिंदरी मे भारती हेक्सा कॉम के टावर से 48 बैट्रियां व एक जनरेटर चोरी की शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अमरचंद थाना नरेना (जयपुर ग्रामीण), रज्जाक थाना मौजमाबाद (जयपुर ग्रामीण), नरेंद्र नायडू एवं शाबीर काठात थाना मदनगंज, रोशन मेहरात थाना ब्यावर सदर (अजमेर) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है। साथ ही आरोपी अमरचंद के खिलाफ 23 मुकदमे, रज्जाक के खिलाफ 8 मुकदमे, नरेंद्र नायडू व शाबीर काठात के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।