हमारे पिता जीवित, निधन की अफवाहें झूठी: अभिजीत-शर्मिष्ठा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के बाद गुरुवार को उनकी पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के निधन के बारे में लगायी जा रही अटकलों को झूठा करार दिया । सुश्री मुखर्जी ने ट्वीट किया,” मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं। मेरा विशेष तौर पर मीडिया से अनुरोध है कि मुझे फोन नहीं करें क्योंकि मैं अस्पताल से अपने पिता के स्वास्थ्य के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना फोन खाली रखना चाहती हूं।” इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र ने कहा था कि उनके पिता अभी जीवित हैं और उनके निधन की अफवाहें फर्जी है।

यह भी पढें- https://sindhutimes.in/honest-axpayers-role-in-nation-building-modi/

कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को नयी दिल्ली सैन्य अस्पताल में मस्तिष्क में जमा खून का थक्का हटाने के लिए शल्य चिकित्सा की गई है और उनकी स्थिति ‘नाजुक’ बनी हुई है। पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने आज अपने पिता के निधन की एक खबर पर ट्विटर पर तल्ख शब्दों में लिखा,” मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी अभी जीवित हैं और उनके हृदय से रक्त का प्रवाह सामान्य (हीमोडायनमिक स्टेबल) रूप से चल रहा है। प्रतिष्ठित पत्रकार सोशल मीडिया पर अफवाहें और फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे हैं जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि देश में मीडिया झूठ की फैक्ट्री बन गया है”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/