published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को क्रेडाई आवास ऐप का लाेकार्पण किया जो लोगों को बेहतर मकान तलाशने में मदद करेगा। श्री पुरी ने अपने कार्यालय में इस ऐप काे जारी करते हुए कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कन्फेडेरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने कहा है कि यह अपनी श्रेणी में भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आवासीय संपत्तियां तलाने में लोगों की मदद करेगा। ऐप पर देशभर में चल रही आवासीय परियोजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। इस पर भवन निर्माणकर्ता और उपभोक्ता दोनों मौजूद होंगे।इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह ऐप एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आवास आवास तलाशने में मदद करेगा तो दूसरी और भवन निर्माताओं को सीधे उपभोक्ताओं से मिलाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/