Published by Imran
नयी दिल्ली, (वार्ता)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या काफी कम है। देशभर में मात्र 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
आईसीयू में 1.61 प्रतिशत कोरोना संक्रमित भर्ती हैं और मात्र 2.32 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/new-national-education-policy-a-commendable-initiative-of-central-government-anandiben/
डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की शुक्रवार को हुई 19वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों में सिर्फ 33.27 प्रतिशत मेडिकल निरीक्षण में हैं। वेंटिलेटर , आईसीयू और ऑक्सीजन की जरुरत भी बहुत ही कम मरीजों को है।
इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गयी। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि भारत में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गयी है, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह देश में काेरोना के कारण होने वाले मौत की दर भी घटकर 2.18 प्रतिशत हाे गयी है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर के 1,331 लैब ने पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,42,588 नमूनों की जांच की है।
मंत्रिमंडल समूह को पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेंटर और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गयी। अब तक विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 268.25 लाख एन95 मास्क, 12.40 लाख पीपीई किट और 1,083.77 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट वितरित की गई हैं।