दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या

इमेज गैलरी टॉप -न्यूज़ प्रदेश हेल्थ

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/nadda-attacked-rahul/

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 3,169 की कमी होने से मामले घटकर 68,180 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,046 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7,33,558 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 678 की कमी होने से सक्रिय मामले 26,622 रह गये। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,643 लोगों की मौत हुई है और 7,81,509 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 780 की कमी आयी हैं जिससे सक्रिय मामले घटकर 25,487 रह गये हैं तथा इस महामारी से 6,958 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.43 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 1,378 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 26,356 हो गयी है तथा अभी तक 11,018 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6.79 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 1103 बढ़ने के बाद इनकी संख्या 93,369 हो गये हैं और 1,403 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3.16 लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 14,068 रह गये हैं और 1,284 लोगों की मौत हुई है

जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.70 लाख से अधिक हो गयी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामले 1505 की बढ़ोतरी हुई हैं जिससे यह संख्या बढ़कर 29,378 हो गयी है। दिल्ली में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,396 हो गयी है तथा अब तक 3.34 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 17,979 हो गए हैं और 1,324 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.16 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 37,111 हो गयी हैं तथा 6,664 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक करीब 3.18 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,239 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या करीब 1.24 लाख हो गई है जबकि अब तक 4,158 लोग काल के गाल में समा गए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,094 रह गयी है तथा 1.56 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,913 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 13,332 रह गए हैं तथा 3,701 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.53 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 8,329 गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,069 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.04 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,877, हरियाणा में 1,758, छत्तीसगढ़ में 1,936, जम्मू-कश्मीर में 1,455, उत्तराखंड में 1,009, असम में 917, झारखंड में 880, पुड्डुचेरी में 590, गोवा में 592, त्रिपुरा में 345, हिमाचल प्रदेश में 300, चंडीगढ़ में 224, मणिपुर में 156, मेघालय में 85, लद्दाख में 74, सिक्किम में 67, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 36, नागालैंड में 34 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।