राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन जल्द :पीयूष

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नई दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कारोबारियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन जल्द कर दिया जाएगा। श्री गोयल ने यहां राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अवसर पर कारोबारियों से बातचीत के दौरान कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से कारोबारियों को लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को उपभोक्ताओं को भारत में निर्मित वस्तुओं के बारे में जागरूक करना चाहिए।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/railways-will-buy-on-gem/

इससे ना केवल कारोबारियों की आय में इजाफा होगा बल्कि विनिर्माण की गतिविधियां भी बढ़ेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कारोबारियों को ऐसे लोगों को सामने लाना चाहिए जो आयात का माहौल बनाते हैं और देश पर आर्थिक बोझ बढाते हैं। उन्होंने कहा कि तकरीबन 10 लाख करोड रूपए का आयात तुरंत बंद किया जा सकता है और इन वस्तुओं का उत्पादन देश में हो सकता है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/