आमिर और राउफ कोरोना नेगेटिव

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लंदन, 30 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस राउफ और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लगातार दो कोरोना वायरस परीक्षण में नेगेटिव पाये गये हैं। राउफ 20 जुलाई तक छह बार कोरोना वायरस परीक्षण करा चुके थे जिसमें पांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये। उनका एक परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन दिशानिर्देश के अनुसार टीम से जुड़ने के लिये लगातार दो टेस्ट में नेगेटिव आना अनिवार्य है। इस पूरे समय उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बताया कि आमिर क्वारेंटीन में अनिवार्य समय बिताने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। इस दौरान वह दो बार कोरोना वायरस परीक्षण में नेगेटिव पाये गये। पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “आमिर 24 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे और ब्रिटेन सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार वह पांच दिनों तक क्वारेंटीन में रहे और इस दौरान उनका दो बार कोरोना परीक्षण हुआ।”

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/stock-market-rolled-for-second-consecutive-day/

उल्लेखनीय है कि जहां राउफ कोरोना जांच की जद्दोजहद से गुजर रहे थे वहीं मुख्य चयनकर्ता और प्रमुख कोच मिसबाह उल हक ने आमिर को वापस टीम में बुला लिया था। आमिर ने इससे पहले अपने बच्चे के जन्म की संभावित तारीखों तिथियों को लेकर असंमजस के बीच दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था। लेकिन इस महीने की शुरुआत में उनके बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने खुद को टीम के लिये उपलब्ध बताया था। हालांकि, आमिर की मौजूदगी से राउफ को दरकिनार नहीं किया जाएगा जो टी-20 सीरीज के लिये पीसीबी की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/