शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लुढ़का

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

मुंबई (वार्ता): वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर दूरसंचार, तेल एवं गैस, वित्त और बैंकिंग समूहों की कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में रहे। बीएसई का सेंसेक्स 335.06 अंक टूटकर 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 37,736.07 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.70 अंक गिरकर 11,102.15 अंक पर रहा। बीएसई में स्वास्थ्य समूह में 2.01 प्रतिशत, आईटी में 0.64 प्रतिशत और टेक में 0.07 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे।

यह भी पढ़े –https://sindhutimes.in/rupee-fell-against-the-dollar-in-currency-market/

दूरसंचार में सबसे अधिक 2.25 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 2.20 प्रतिशत, वित्त में 1.97 प्रतिशत और बैंकिंग में 1.76 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,812 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,585 के शेयर लाल निशान में और 1,061 के हरे निशान में रहे जबकि 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। जर्मनी का डैक्स 2.16 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 1.36 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत फिसल गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/