उप्र में कोरोना ड्यूटी में लगे होमगार्ड व स्वयंसेवकों को मिलेगा 100 रुपये भोजन भत्ता

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना ड्यूटी में लगे होमगार्डो और स्वयंसेवकों को ड्यूटी दौरान प्रतिदिन प्रति के हिसब से भोजन भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/sisters-rakhi-jailed-brothers/

राज्य के अपर मुख्य सचिव (होमगार्ड्स) अनिल कुमार सोमवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होेंने बताया कि कोरोना ड्यूटी में लगे होमगार्ड एवं स्वयंसेवकों को अन्तरजिलो एवं अन्तर्राज्यीय संचरण की स्थिति में ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त 100 रुपये प्रतिदिन भोजन भत्ता मिलेगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/