पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात के आसार

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ (ST News): मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक हल्की बरसात होने की उम्मीद जताई है । सहारनपुर,प्रतापगढ़,बिजनौर ,पीलीभीत और खीरी में पिछले 24 घंटे में पांच सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई । आगरा और बरेली में दिन के तापमान में गिरावट हुई है

यह भी पढ़ेंhttps://sindhutimes.in/ram-janm-bhoomi-pojan-with-soil-of-raj-dhopap-dham/

जबकि रात के तापमाप में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । विभाग के अनुसार लखनऊ,कानपुर,इलाहाबाद , फैजाबाद मंडल में भी दिन और रात के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । इटावा में सबसे अधिक 36 दशमलव सात डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/