अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हटाया जा रहा है अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें-http://-https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

अयोध्या,(ST News): श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ रहे है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन करने के लिये पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय में उतरना है। इसी जगह से कार से प्रधानमंत्री श्रीरामजन्मभूमि में भूमि पूजन कार्यक्रम में शरीक होने जायेंगे।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/record-3765-cases-in-a-day-in-up-57-deaths/

इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर साकेत महाविद्यालय से टेढ़ी बाजार तक सड़क के दोनों पटरियों पर फैला अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम अयोध्या के इस अभियान की शुरुआत कल देर शाम साकेत महाविद्यालय से हुई। नगर आयुक्त अयोध्या डॉ. नीरज शुक्ला के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान साकेत महाविद्यालय के आस-पास सड़क के पटरियों पर कम अतिक्रमण मिला, लेकिन टेढ़ी बाजार व उसके आसपास की सड़कों के दोनों ओर नाली के आगे दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जे कर रखा था। नगर निगम ने टेढ़ी बाजार के आसपास कुछ अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इसके अलावा करीब दो दर्जन गुमटियां भी हटवाया गया। पूरे अयोध्या नगरी में अतिक्रमण का अभियान चलाया गया है जिससे साफ-सुथरा व स्वच्छ दिखायी दे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/