published by saurabh
इसे भी देंखें-https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराने को निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन के बाहर अनुमन्य की गयी गतिविधियाें को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जाय। श्री योगी ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में अनलाॅक-3 के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जाए। कन्टेनमेंट जोन के बाहर अनुमन्य की गयी विभिन्न गतिविधियाें को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है। इसके मद्देनजर लोगों को संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/record-3765-cases-in-a-day-in-up-57-deaths/
जागरूकता अभियान में मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी को बनाये रखने के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी अवश्य दी जाए। अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप तथा आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। श्री योगी ने 1.15 लाख कोविड-19 टेस्ट प्रतिदिन करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्वे तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को तत्परता से किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्याें में कोई लापरवाही न होने पाए। कोविड संक्रमित व्यक्ति को समय से चिन्हित करते हुए उपचार के लिए उसे चिकित्सालय में भर्ती किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।कन्टेनमेंट जोन में प्रतिबन्धों को सख्ती से लागू करते हुए यह सुनिश्चित भी किया जाए कि इन क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/