अधीक्षण अभियंता से मिले सिचाई विभाग के जू0 इंजीनियर

उत्तर प्रदेश कानपुर कानपुर नगर टॉप -न्यूज़ प्रदेश

– विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, वार्ता को लेकर मांगा समय

कानपुर (सिन्धु टाइम्स)। अपनी विभिन्न समस्याओं एवं काफी समय से लम्बित चल रही मांगों को लेकर इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के पदाधिकारियों ने सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर वार्ता का समय मांगा।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/under-the-important-pradhan-mantri-awas-yojana-urban-of-the-central-government-the-construction-of-1-1-crore-houses-has-been-approved-so-far/

कानपुर मण्डल अध्यक्ष आर.पी. कमल के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सिचाई एवं कार्यशाला सत्यप्रकाश व अधीक्षण अभियंता नलकूल ओम प्रकाश चैबे से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपते हुए चर्चा के लिए समय मांगा। अधीक्षण अभियंता सत्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को सभी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार किये जाने का अश्वासन दिया। उन्होने कि जल्द ही इस मुद्दे को लेकर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी जायेगी।

ज्ञापन के लिए गये प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल अध्यक्ष इं0 आर.पी.कमल के अलावा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यपाल सिंह, जिला अध्यक्ष इं0 प्रदीप कुमार, जिला सचिव इं0 वीरेन्द्र सिंह राठौर, इं0 मनीष सिंह, इं0 ज्ञान प्रकाश, इं0 ओमपाल, इं0 संदीप गौड़, इं0 ओमेन्द्र पाल सिंह, इं0 हर्ष प्रमीह, इं0 मोहर सिंह, इं0 श्रीपाल, इं0 राजन नीलेश सिंह, इं0 कुलदीप सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/newly-appointed-under-engineers-of-the-irrigation/