नवनियुक्त अवर अभियंताओं ने गृहण की संघ की सदस्यता

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर प्रदेश

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 को मुख्य अभियंता यात्रिक को ज्ञापन देंगे संघ के पदाधिकारी

Published by Aprajita

कानपुर। सिचाई विभाग के नवनियुक्त अवर अभियंतओं ने इलेक्ट्रिªकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ की सदस्यता ग्रहण करते हुए संघ एवं विभाग के लिए मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।

मण्डल अध्यक्ष इं0 आर.पी. कमल की अध्यक्षता में आयोजित महासंघ की बैठक में जहां एक ओर अवर अभियंताओं की समस्या और उनके समाधान को लेकर चर्चा हुई वहीं सिचाई विभाग में ज्वाइन किये नये अवर अभियंताओं को संघ की सदस्यता भी दिलायी गयी। सभी नये सदस्यों का स्वागत करते हुए इं. आर.पी. कमल ने कहा कि आप संघ अपने साथियों के सुख दुःख और सहयोग के लिए कार्य करता है। सभी की भागीदारी इसके मौजूदा स्वरूप में और बदलाव लायेगी।

यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/officers-of-uttar-pradesh-animal-medical-council-met-agriculture-production-commissioner-alok-sinha-and-submitted-a-letter-of-demand-for-immediate-implementation-of-the-agreement-on-medical-parity-wit/

उन्होने कहा कि संघ के इंजीनियरों का एक डेलीगेट जल्द ही प्रमुख अभियंता (यान्त्रिक) से भेंट कर जू0 इंजीनियरों को हो रही दिक्कतों से अवगत करायेगा। संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि जू. इंजीनिरयरों की काफी समय से कई मांगे लंम्बित चली आ रहीं हैं जिनके निराकरण को लेकर आहूत बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रांतीय का.सदस्य इं. सत्यपाल, जिला सचिव इं. वीरेन्द्र सिंह राठौर, इं. ज्ञानप्रकाश, इं. ओमपाल, इं. रामप्रकाश, इं. मोहर सिंह, इं. गोल्डी चक्रवर्ती, इं. आशिफ खान, इं. राकेश यादव, इं. संदीप गौड़ तथा इं. आशीष कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे।

इन मांगों को लेकर प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) से मिलेंगे महासंघ के पदाधिकारी-

गौर तलब है कि सिचाई विभाग के अवर अभियंता काफी समय से लंम्बित चली आ रही मांगों को लेकर खासे आक्रोशित हैं। 21 जनवरों को संघ के पदाधिकारी अपनी विभिन्न मांगों जैसे- जू. इंजीनियर यांत्रिक से सहायक इंजीनियर यांत्रिक के पद पर प्रोन्नति, नवप्रोन्नत सहायक अभियंता यांत्रिक की पदस्थापना तथा वित् त नियंत्रक द्वारा सेवानिवृत प्रोन्नत जू. इंजीनियर को द्वितीय एवं तृतीय एसीपी में अनुमन्य किये जाने की मांग समेत अन्य कई समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रमुख अभियंता यांत्रिक को मांग पत्र सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/the-central-board-of-secondary-education-cbse-will-now-recognize-schools-under-the-new-education-policy-2020/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *