published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): बिहार सरकार ने जहां बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की केंद्र से सिफारिश की है, वहीं अभिनेता की महिला मित्र एवं मॉडल रिया चक्रवती के वकील ने इस सिफारिश पर सवाल उठाये हैं। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि यह मामला बिहार सरकार के कहने पर सीबीआई को ट्रांसफर नहीं हो सकता, क्योंकि बिहार पुलिस के इससे जुड़ने का कोई आधार नहीं है। यह मामला बिहार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/bihar-government-recommends-cbi-investigation-in-sushant-case/
श्री मानेशिंदे ने कहा, “रिया ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि इस मामले की जांच करना बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में जारी रहेगी।” वकील ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ये ‘जीरो एफआईआर’ होगी और इसे मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश करके कानूनी रूप से गलती की है। सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की, जिसके बाद श्री कुमार ने केंद्र को सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/