published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड की तर्ज पर अपना हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु करने पर विचार कर रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निवर्तमान चैयरमैन कॉलिन ग्रेव्स ने इस बारे में संकेत देते हुए कहा है कि बीसीसीआई ने इस संबंध में उनसे बात की है। हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस साल जुलाई में इंग्लैंड में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हंड्रेड टूर्नामेंट 100 गेंदों का खेल होगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। ईसीबी का मानना है कि इस टूर्नामेंट से अच्छा राजस्व लाभ होगा। ग्रेव्स ने कहा, “मुझे पता है कि भारत जैसे देश अपना हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु करने पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/match-between-the-current-team-and-the-retired-players-pathan/
उन्होंने मुझसे इस बारे में बात की है। इससे पूरी दुनिया में उत्साह आएगा।” बीसीसीआई ने हालांकि इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। बीसीसीआई द्विपक्षीय क्रिकेट को छोड़कर आईपीएल को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इससे पहले बीसीसीआई मिनी आईपीएल कराने पर विचार कर रहा था लेकिन व्यस्त कैलेंडर के कारण इसमें मुश्किल आयी है। 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि वह एक और प्रारुप के बारे में विचार नहीें कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि व्यावसायिक पहलू असली क्रिकेट पर भारी पड़ रहा है और इससे मुझे काफी दुख होता है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/