औरैया: शिक्षिका ने पेश की मिशाल, अपने विद्यालय के दो निर्धन बच्चों को लिया गोद

उत्तर प्रदेश औरैया
  • पढ़ाई का खर्च उठाने का लिया जिम्मा 

औरैया, (विकास अवस्थी )। जनपद के हरतौली ब्लाक सहार की एक शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय में पढ़ने वाले 2 अनाथ बच्चों की पढ़ाई का बोझ अपने कंधे पर लेकर मानवता की मिशाल पेश की। जिला संवाददाता के अनुसार गोद लिए बच्चों के अलावा उनके तीन और भाई व बहने हैं। पांच बच्चों की मां स्वयं गूंगी व बहरी है जबकि इनके पिता की बीते वर्ष एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें – Auraiya: बिजली के तारो में स्पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दिबियापुर में दुकान स्वाहा

सूखमपुर गाँव के निवासी देवसिंह की मृत्यु गत वर्ष जनवरी में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उनके पाँच छोटे -छोटे बच्चे हैं एवं पत्नी गूंगी और बहरी हैं। पिता की मृत्यु के समय घर में खाने के लिए अनाज भी नहीं था तब प्राथमिक विद्यालय हरतौली की प्रधानाध्यापिका ने 2100 रु देकर परिवार को भुखमरी से बचाया। तभी से अध्यापिका इस परिवार की हर संभव मदद करती रहती हैं।परिवार का भरण- पोषण करने वाला कोई नहीं है। पिता की मृत्यु हुए एक साल बीत चुका है लेकिन परिवार को सरकार की तरफ से अभी तक कोई आर्थिक मदद प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: जिला मजिस्ट्रेट ने 12 और अपराधियों को किया जिला बदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *