औरैया में उप जिला मजिस्ट्रेट समेत 48 नये कोरोना संक्रमित,संख्या हुई 891

उत्तर प्रदेश औरैया टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

औरैया, (ST News): उत्तर प्रदेश के औरैया में गुरूवार को उपजिला मजिस्ट्रेट समेत 48 और नये कोरोना संक्रमित मिले हैं,जिससे इनकी संख्या बढ़कर 891 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 48 और नये संक्रमितम मिले हैं। नये संक्रमितों में अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट के अलावा कस्बा अयाना में 12, कस्बा बिधूना में छह, फतेहपुर लख्मीपुर भाग्यनगर में पांच, संजय नगर दिबियापुर, रामकृष्णनगर दिबियापुर व अरियारी सहार में तीन-तीन, ब्रहमनगर औरैया, नारायनपुर औरैया, बनारसीदास औरैया, सत्तेश्वर औरैया, ठठराई मोहाल औरैया, तहसील परिसर अजीतमल, सैनिकनगर भाग्यनगर, कटरा भाग्यनगर, नगलावैष्य एरवाकटरा, रोषनपुर अयाना, जसवंतपुर अयाना,महारतपुर अयाना व सुर्कपुर रामपुर में एक-एक मरीज एवं पुराना बस अड्डा इटावा के दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bhushan-rethink-your-statement-supreme-court/

उन्होंने बताया कि जिन्होंने औरैया में जांच करायी थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 21 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि अब तक 23441 सैंपल लिए गये और जांच में 20651 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 891 संक्रमित मिले। अभी 2143 की रिपोर्ट आना बाकी है। गुरूवार को 1073 सैंपल लिए गये। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित 891 में आज 21 और स्वस्थ हुए हैं, अभी तक 555 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि आठ की मृत्यु हो चुकी है। अभी 316 कोरोना संक्रमित हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *