देशभर में एक दिन में आठ लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 10,23,836 नमूनों की जांच की गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 अगस्त को देश भर में 8,01,147 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 3,52,92,220 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,515 हो गयी है। मंत्रालय ने आज कहा कि गत छह दिन से लगातार देशभर में 08 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/denial-of-news-corona-vaccine-to-be-available-in-73-days/

जांच गति तेज करने के बावजूद देश में पॉजिटिविटी दर लगातार गिरावट में है। गत तीन से नौ अगस्त के बीच कोरोना पोजिटिविटी दर औसतन 9.67 प्रतिशत थी जो 10 अगस्त से 16 अगस्त के बीच घटकर 8.67 प्रतिशत हो गयी और 17 से 23 अगस्त के बीच गिरावट के साथ 7.67 प्रतिशत रह गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,239 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 30 लाख के पार 30,44,940 हो गयी है , हालांकि, 22 अगस्त को 57,989 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 912 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 10,338की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,07,668 सक्रिय मामले हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/