युगल ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन जापान की ताकाहाशी ने लिया संन्यास

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

टोक्यो,(वार्ता): जापान की ओलंपिक चैंपियन युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अयाका ताकाहाशी ने संन्यास लेने की घोषणा की है क्योंकि टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित होने पर वह अपनी प्रेरणा को बरकरार नहीं रख पाएंगी। 30 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पत्रकार वार्ता में अपने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित होने पर वह अपनी प्रेरणा को बरकरार नहीं रख पाएंगी इसलिए उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। ताकाहाशी ने कहा, “टोक्यो ओलंपिक के अगले साल तक के लिए स्थगित होने के बाद मैं अपनी प्रेरणा को बरकरार नहीं रख पाऊंगी। मैंने सोचा था कि मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि तक खेलूंगी लेकिन मैंने अपनी इच्छानुसार अपने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया है।”

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/modi-wrote-a-letter-to-dhoni-appreciated-his-contribution/

ताकाहाशी ने 2016 रियो ओलंपिक के युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मिसाकी मतसुतोमो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2018 में अपने देश के लिए उबेर कप जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने दो बार एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड खिताब भी जीता। ताकाहाशी और मतसुतोमो युगल वर्ग की मौजूदा रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं। उनका आखिरी टूर्नामेंट मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप थी जहां उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी को हराया था। मतसुतोमो ने अपनी जोड़ीदार ताकाहाशी के संन्यास लेने पर कहा, “मुझे यकीन है कि मैं उनके बिना रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक सहित कई टूर्नामेंटों में अच्छे नतीजे हासिल नहीं कर पाती। मैं उन्हें इन सबके लिए धन्यवाद देती हूं।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/