संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) ने म्यांमार की स्थिति पर चिंता जताते हुए देश के सैन्य अधिकारियों से संयम बरतने का आग्रह किया। यूएनएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने म्यांमार में गत एक फरवरी को आपातकाल की स्थिति की घोषणा के बाद वहां के घटनाक्रम पर अपनी चिंता को दोहराया और सेना से अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान किया है।
बयान के मुताबिक यूएनएससी ने म्यांमार में हिंसा की समाप्ति और एक लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की है। इसके अलावा एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विशेष दूत के लिए अपने समर्थन पर जोर देते हुए कहा गया है कि सभी पक्षों के बीच संवाद प्रक्रिया और मानवीय सहायता के प्रावधान के लिए म्यांमार की यात्रा के लिए तत्पर हैं।