पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का चौथे दिन भी बारिश का कहर

अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

साउथम्पटन,(वार्ता): पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा और रविवार को 10.2 ओवर का खेल ही हो पाया। मैच ड्रा की तरफ अग्रसर हो चला है। इंगलैंड पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। मैच में चार दिन में बारिश और खराब रौशनी के कारण खेल बुरी तरह प्रभावित रहा है और अब तक पाकिस्तान की पहली पारी पूरी हुई है। पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 13 रन जोड़कर 236 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद रिजवान ने 60 रन और नसीम शाह ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। रिजवान 72 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का चौथा शिकार बने और उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी समाप्त हो गयी। रिजवान ने 139 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। शाह एक रन पर नाबाद रहे। ब्रॉड ने 56 रन पर चार विकेट और जेम्स एंडरसन ने 60 रन पर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में इन पांच ओवर में ओपनर रोरी बर्न्स का विकेट खोकर सात रन बना लिए हैं। बर्न्स का खाता नहीं खुला और उन्हें शाहीन आफरीदी ने आउट किया। स्टंप्स पर डॉम सिब्ली दो और जैक क्राउली पांच रन बनाकर क्रीज पर थे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/