Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राधाकृष्ण दमानी ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही में 4 कंपनियों में अपनी शेयर होल़्डिंग घटाई है। इस अवधि में राधाकृष्ण दमानी ने 2 स्टेक में अपनी हिस्सेदारी तो घटाई है संभवत 2 से पूरी तरह निकल गए है।
लाइव मिंट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 2 ऐसे स्टॉक जिनमें राधाकृष्ण दमानी की शेयर होल्डिंग या तो 1 फीसदी के नीचे है या तो जिनमें वो शतप्रतिशत मुनाफा बुक कर चुके है उसमें Prozone Intu Properties शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि यह शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है।
अप्रैल -जून 2021 तिमाही के शेयर होल्डर पैटर्न के मुताबिकProzone Intu Properties राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 31.5 लाख शेयर यानी 2.06 फीसदी है।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के Prozone Intu के शेयर होल्डिंग के आंकड़ों में राधाकृष्ण दमानी का नाम गायब है। इसका मतलब यह है कि या तो राधाकृष्ण दमानी ने पूरा मुनाफा वसूल लिया है या फिर उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हो गई है।
गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Prozone Intu Properties के शेयरों में 2021 में अब तक 40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 45 फीसदी भागा है। पिछले 1 महीने के दौरान इस शेयर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। पिछले 1 महीने में यह शेयर करीब 13 फीसदी टूटा है।
सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे, जानिए किन-किन शेयरों ने किया तेजी को सपोर्ट
इस स्टॉक के आउटलुक पर बात करते हुए Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने कहा है कि यह स्टॉक 24 -35 रुपये के रेंज पर ट्रेड कर रहा है। करेंट लेवल पर भी इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 24 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं। इसका इमीडिएट टार्गेट 24-35 रुपये के आसपास होगा।