Sarkari Naukri: झारखंड में सरकारी नौकरियां, 25 हजार शिक्षक, 1.6 लाख सरकारी पदों पर बहाली; देखें आवेदन Details

एजुकेशन गैलरी जॉब

रांची;राज्य में सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। स्वरोजगार के माध्यम से भी सरकार लोगों को नियोजित करने की तैयारियों को आगे बढ़ा रही है। सर्वाधिक पद शिक्षकों के खाली हैं और इसके अलावा पुलिस एवं अन्य विभागों में भी सैकड़ों की संख्या में नियुक्तियां होनी हैं। 25 हजार शिक्षकों समेत 1.6 लाख सरकारी पद रिक्त हैं जिन्हें जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया है।इसके लिए प्राथमिक तौर पर तैयारियां कर ली गई हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) लंबित प्रतियोगिता परीक्षाएं शीघ्र आयोजित करने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है तो कर्मचारी चयन आयोग भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है। माना जा रहा है कि जनवरी-फरवरी में एक दर्जन परीक्षाओं को लेकर तिथियों की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : JSSC Recruitment 2021: जेएसएससी में 750 पदों के लिए वैकेंसी, ITI में सरकारी नौकरी… देखें Details

इसके अलावा नियुक्तियों से संबंधित कई और परीक्षाओं के लिए प्राथमिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं और तैयारियां पूरी होते ही तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। स्वरोजगार को भी सरकार प्रमुखता दे रही है और पिछले दिनों बैंकों के साथ बैठक में सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्थानीय स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए।

इनमें कुछ परीक्षाओं की लिखित परीक्षा होनी है, जबकि कुछ का साक्षात्कार आयोजित होना है। बताया जाता है कि कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएं अगले साल मार्च तक पूरा करने की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही इन परीक्षाओं की भी संभावित तिथियां तय की जाएंगी। इनमें पॉलीटेक्निक तथा बीआइटी सिदरी में व्याख्याताओं एवं अन्य पदों पर नियुक्ति, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर नियुक्ति आदि शामिल हैं।

लंबित कई परीक्षाओं में कुछ बिदुओं पर संबंधित विभागों को पहले ही स्पष्ट करने को कहा गया है। अब उनसे दोबारा पत्राचार किया जा रहा है। वहीं, कुछ प्रतियोगिता परीक्षाएं नियमावली में त्रुटि होने के कारण रद करनी पड़ी थीं। इन परीक्षाओं की प्रक्रियाएं भी फिर से शुरू हो सकती है।

जेपीएससी के लिए विवि शिक्षक नियुक्ति है प्राथमिकता

झारखंड लोक सेवा आयोग की प्राथमिकता में विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति शामिल है। फिलहाल बैकलॉग के शेष पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही नियमित नियुक्ति को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कई बार विश्वविद्यालय शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दे चुकी हैं।

ये परीक्षाएं भी होंगी
  1. जेएसएससी ग्रेजुएट लेवल कम्बाइंड परीक्षा-2019
  2. जेएसएससी एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2019
  3. छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा
  4. साइंटिफिक ऑफिसर एग्जाम
  5. सहायक अभियंता परीक्षा
  6. संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग परीक्षा 2017
  7. खाता अधिकारी परीक्षा
  8. सहायक अभियंता सिविल परीक्षा
  9. एपीपी परीक्षा-2018

कोर्ट में अटके मामलों का निदान जरूरी;बहाली प्रक्रिया शुरू करने के पूर्व हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामले लटके हुए हैं। कोर्ट के निदेर्श पर नियोजन नीति भी बदली जा रही है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण को भी चुनौती दी गई है। इन मसलों के निदान के बगैर सरकारी नौकरियों के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें ;https://sindhutimes.in/the-narcotics-control-bureau-ncb-has-arrested-an-actress-who-worked-in-south-indian-films-in-the-bollywood-drugs-case-actress-gets-mira-road-area-of-mumbai/

यह भी पढ़ें ;http://ratnashikhatimes.com/there-have-been-no-deaths-from-the-global-epidemic-corona-virus-in-12-states-and-union-territories-during-the-last-24-hours-in-the-country-and-the-death-toll-from-corona-in-13-states-and-union-territo/