ब्रासीलिया। ब्राजील में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने कहा है कि देश में जनवरी महीने में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
इनमें से 15.76 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 12.98 को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जा चुका है। श्री क्विरोगा ने कहा, “इस मील के पत्थर को हासिल करने के साथ हम यह कह सकते हैं कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान देश में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।” उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 36.06 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक वितरित की गयी है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील के मंत्रालय ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि कि बूस्टर शॉट अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है और 1.27 करोड़ लोग इसे ले चुके हैं।