ब्राजील में कोरोना के 15,609 नये मामले

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,609 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,16,80,488 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार देर रात इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 373 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 6,04,228 हो गई है।

देश में महामारी की शुरुआत से अब तक दो करोड़ आठ लाख 60 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 12,969 नये मामले सामने आये थे और 390 लोगों की मौत हो गई थी।