दालों में तेजी, चुनिंदा तेलों में घटबढ़, चीनी गुड़ स्थिर

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों की तेजी के बल पर आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में वनस्पति में जहां तेजी रही वहीं मूंगफली तेल में नरमी देखी गयी जबकि दाल दलहन के बाजार में अरहर दाल को छोड़कर शेष सभी प्रमुख दालों में तेजी रही। इस दौरान चीनी, गुड़, चावल और गेहॅूं में टिकाव देखा गया।
तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 130 रिंगिट की उबाल लेकर 4840 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.52 सेंट की तेजी लेकर 58.30 सेंट प्रति पौंड रहा। इस दौरान मूंगफली तेल 219 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि वनस्पति 148 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया। सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और सरसों तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस पर टिके रहे।
गुड़-चीनी: मीठे के बाजार में उठाव सुस्त रहने से चीनी और गुड़ के भाव में टिकाव देखा गया।
दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में चना सहित सभी प्रमुख दालों में तेजी रही। अरहर दाल पिछले दिवस पर टिकी रही जबकि चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल और उड़द दाल के भाव 100-100 रुपये प्रति क्विंटल उबल गयी। साथ ही चने के दाम भी चढ़ गये।
अनाज: अनाज मंडी में उठाव सुस्त पड़ने से गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे:-
दाल-दलहन: चना 4950-5050, दाल चना 6100-6300, मसूर काली 8700-8800, मूंग दाल 8500-8600, उड़द दाल 9700-10000, अरहर दाल 9050-9150 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज: (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2100-2190 रुपये और चावल : 2400-2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़: चीनी एस 3620-3720, चीनी एम. 3800-3940, मिल डिलीवरी 3500-3600 और गुड़ 3900-4000 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल: सरसों तेल 20146 रुपये, मूंगफली तेल 18462 रुपये, सूरजमुखी तेल 17435 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13113 रुपये और वनस्पति तेल 14286 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।