एशियन फिल्म समारोह में दिखाएंगे मणिपुरी फिल्म ‘नाइन हिल्स वन वैली’

राष्ट्रीय

इम्फाल। इंडोनेशिया में होने वाले एशियन फिल्म समारोह 2021 के वर्ल्ड प्रीमियर में हाओबम पबन कुमार की मणिपुरी और तांगखुल भाषा बनी लघु कथा फिल्म ‘नाईन हिल्स वन वैली’ दिखाई जायेगी। आगामी 27 नवंबर को शुरु होने वाला यह समारोह आठ दिनों तक चलेगा। समारोह के लिए चुनी गई एशिया की 17 फिल्मों में यह फिल्म शामिल है। नाईन हिल्स वन वैली फिल्म तांगखुल नागा अनाम अहुम के बारे में है जो कि अपनी बेटी मिलने के लिए इंफाल शहर से यात्रा करता है जोकि पहले दिल्ली में नौकरी की तलाश में गई हुई है।

यात्रा के दौरान वह विभिन्न लोगों से मिलता है और उनके जातीय संघर्ष और अन्य मुद्दों की कहानियां सुनता है। फिल्म निर्माता पवन कुमार ने बताया कि यह फिल्म जातीय वर्चस्व और पहचान की राजनीति के उदय लोगों को लगातार हिंसा में डाल दिया है। फिल्म में लोगों के बीच हिंसा, दुश्मनी और लोगों के बीच अविश्वास, दुखद यादे और पनपती उम्मीदों को दिखाया गया है और पीड़ित लोग जातीय संघर्ष की कहानी सुनाते है। पचहत्तर मिनट की फिल्म ‘नाइन हिल्स वन वैली’ का अनम अहूम मुख्य नायक है। फिल्म का निर्माण वारेपम झांसीरानी और हाओबम पवन कुमार ने ओली पिक्चर्स के लिए किया है।