नयी दिल्ली। राजधानी के जाफराबाद क्षेत्र में एक दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर विस्फोट में पांच दमकल कर्मियों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना में पांच दमकल कर्मी और दो अन्य लोग झुलस गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
श्री गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब सात बजे मिली। सूचना मिलने के बाद 10 दमकलों को तत्काल मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 10 बजे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी थी। एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मकान में आग लग गई। अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर मकान में आग की लपटों घिरे लोगों को बाहर निकाला।
इसी दौरान पांच अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। घायल अग्निशमन कर्मियों में सुनील , फिरोज, महावीर, सुरेश और राकेश शामिल हैं जिनमें सुनील की हालत चिंताजनक बतायी गयी है। सूत्रों के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी , वहां अवैध रूप से एलपीजी गैस एक से दूसरे सिलेंडर से दूसरी में भरी जा रही थी। इसी दौरान घटना घटी।