published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की पोजिटिविटी दर लगातार घटकर प्रतिदिन औसतन 7.71 प्रतिशत रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि अगस्त माह के साप्ताहिक आंकड़ों को देखें तो देश में पोजिटिविटी दर लगातार घट रही है जबकि इस दौरान कोरोना जांच की गति काफी तेज रही है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/india-becomes-self-sufficient-in-steel-production-puri/
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से 04 अगस्त के बीच प्रतिदिन औसतन कोरोना पोजिटिविटी दर 10.94 प्रतिशत थी जो 05 अगस्त से 11 अगस्त के बीच घटकर 9.52 प्रतिशत हो गयी। पोजिटिविटी दर 12 से 18 अगस्त के बीच औसतन 7.72 प्रतिशत रही है। श्री भूषण ने कहा 29 जुलाई से 04 अगस्त के बीच देश में प्रतिदिन औसतन 5,04,266 कोरोना टेस्ट, 05 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 6,31,014 और 12 से 18 अगस्त के बीच 8,08,488 टेस्ट किये गये।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/