योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों की दी हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री योगी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’ तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वाेत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है। राज्य सरकार समाज के सभी वर्गाें विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ-साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/akhilesh-congratulated-the-people-on-independence-day/

केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रमों तथा विकास गतिविधियों को तेजी से संचालित कर रही है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिये केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2020 को परम्परागत सादगी एवं हर्षाेल्लास से मनाने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश 15 अगस्त, को दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रसारित होगा। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री का संदेश 15 अगस्त को सुबह नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। इसे प्रदेश के सभी दूरदर्शन केन्द्र रिले करेंगे।आकाशवाणी लखनऊ पर मुख्यमंत्री का संदेश सांयकाल 07ः30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *