कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली (वार्ता): देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति के बीच शनिवार की देर शाम संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार हो गयी और मृतकाें की संख्या 42,798 पर पहुंच गयी। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 21,841 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढंकर 21,08,705 हो गयी। इस दौरान अब तक सक्रिय मामलों में 3178 की बढ़ोतरी के साथ यह 6,22,266 हो गयी है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/aircraft-accident-may-have-happened-for-several-reasons-simultaneously-expert/

राहत की बात यह है कि इस दौरान 15,514 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 14,43,183 लाख पर पहुंच गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 61,537 मामले आने से इनकी संख्या 20,88,612 हो गयी थी। शुक्रवार को 62,538 मामले सामने आये थे। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/