हरदोई में सड़क हादसे में दो ममेरे भाई की मृत्यु

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश हरदोई

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

हरदोई (ST News): उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले में दो अलग अलग भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि दूसरे हादसे में एक बाइक पर सवार दम्पति और उस पर सवार तीन बच्चो की कंटेनर से टक्कर हो गयी जिसमे पांचो घायल हो गए जिनमे से तीन की हालत गंभीर है।
पुलिस ने यहां कहा कि सड़क हादसे में मृतक ममेरे भाई रक्षाबंधन के त्योहार के चलते अपनी बहन को छोड़ने उसके ससुराल गए थे और कल देर रात कार से वापस लौट रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ कहा कि यह दो सड़क हादसे हरदोई जिले के कोतवाली संडीला इलाके के है।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/yogi-said-will-not-be-called-nor-will-he-go-to-the-foundation-stone-of-the-mosque/

जहां स्थानीय थाना इलाके के सोम बाजार मुरादनगर के रहने वाले सुमित मिश्रा और उसके ममेरे भाई प्रांशु मिश्रा की मौत हो गई जबकि सुशांत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल सुमित मिश्रा अपने भाई सुशांत और ममेरे भाई प्रांशु पांडे के साथ अपनी बहन को सीतापुर के खैराबाद छोड़ने गया था और वहां से कल देर रात अपनी कार से वापस लौट रहा था। दूसरे हादसे में सण्डीला के ग्राम तिलुइया खुर्द निवासी गुलाम वारिस पत्नी राबिया पुत्र अर्सलान व हसनैन तथा पुत्री फातिमा के साथ बाइक से मंगलवार को अपनी ससुराल दिलावरनगर मलिहाबाद गए थे । आज सुबह 11 बजे वापस घर लौटते समय सण्डीला लखनऊ मार्ग पर पुलिस सहायता केंद्र तिलोईया खुर्द के पास पहुचे थे पीछे से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे पाँचो लोग घायल हो गये। डाक्टरो ने गुलाम, राबिया व अर्सलान को ट्रामा सेंटर भेजा है ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *