टॉप्स जूनियर के लिए 258 खिलाड़ियों का चयन, 25 हजार का मासिक भत्ता मिलेगा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टॉप्स जूनियर योजना के लिए 12 खेलों में 258 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने के अलावा हर महीने 25 हजार रुपये का पॉकेट भत्ता दिया जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी देने के साथ बताया कि देश भर में साई के तहत सभी नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस को चरणबद्ध तरीके से एक अक्टूबर से खोला जाएगा। खेल मंत्री ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान के लिए वार्षिक खेलो इंडिया की मेजबानी करें। रिजिजू ने कल खेलो इंडिया योजना की पहली आम सभा की बैठक की अध्यक्षता की और राज्य के खेल विभागों और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक के दौरान उन्होंने राज्यों से अनुरोध किया कि वे राज्य स्तरीय खेलो इंडिया गेम्स के वार्षिक आयोजन की मेजबानी करें ताकि बड़े पैमाने पर जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान की जा सके। बैठक में खेल सचिव रवि मित्तल, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान और खेल मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/fans-will-soon-see-dhoni-hitting-helicopter-shots-raina/

रिजिजू ने कहा,“खेलो इंडिया योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली वार्षिक प्रतियोगिताओं जैसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स ने सभी राज्यों से खेल प्रतिभाओं को पहचानने में मदद की है। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं है। हर राज्य जमीनी स्तर की प्रतिभा की पहचान करने और राज्य से खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने के लिए वार्षिक खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन कर सकता है। राज्य जो पहले से ही वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का संचालन करते हैं, वे खेलो इंडिया स्कीम के साथ जुड़ सकते हैं और केंद्र इन आयोजनों को संचालित करने में उनका समर्थन करेगा।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/