बिकरू कांड के दो और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

अपराध उत्तर प्रदेश कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

कानपुर (ST News): उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में दो तीन जुलाई की मध्यरात्रि हुए बिकरू कांड में फरार वांछित दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 50 – 50 हजार केे इनामी आरोपी रमेश चंद्र और मनीष उर्फ वीरू को सर्विलांस और चौबेपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर शाम शिवली रोड की बेला क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। दोनोंं आरोपियों नेे अपना जुर्म कबूल लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा प्रितिंदर सिंह ने बताया कि 50-50 हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लगातार पुलिस की दबिशों के दबाव में 50-50 हजार रुपये के दो अन्य अभियुक्तों ने न्यायालय मे आत्मसमर्पण किया।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/accused-in-up-agra-bus-hijack-case-arrested/

गौरतलब है कि दो तीन जुलाई की रात पुलिस की एक टीम विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी,जिसकी जानकारी भनक विकास दुबे को पहले ही पुलिस के द्वारा लग गई थी। विकास और उसके गुर्गो ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया,जिसमें आठ जवान शहीद हो गए थे। हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उत्तर प्रदेश आते समय कानपुर के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई।इसी बीच भागने के दौरान एनकाउंटर में मारा गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/