published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
जौनपुर (ST News): बिना सूचना के अनधिकृत रूप से ड्यूटी पर लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज यहां कहा कि इसमें नेवढ़िया थाने का कुक और मुंगराबादशाहपुर थाने का फॉलोवर भी शामिल हैं। तीनों पुलिसकर्मियों पर पहले भी लापरवाही पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिले में तैनात आरक्षी हरीश कुमार को एक जुलाई 2019 को तबादले के बाद आजमगढ़ से जौनपुर के लिए रवाना किया गया था। वह अनधिकृत रूप से 216 दिन बाद एक फरवरी को उपस्थित हुआ। मामले की सीओ सदर नृपेंद्र से जांच कराई गई, जिसमें आरक्षी को 216 दिनों तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bjym-pays-tribute-to-chetan-chauhans-death-in-deoria/
नेवढ़िया थाने में कुक के पद पर तैनात धनन्जय उपाध्याय को पूर्व की एक जांच के मामले में बयान दर्ज कराने पांच फरवरी को थाने से पुलिस लाइंस भेजा गया था, मगर वह न तो पुलिस लाइंस पहुंचा और न ही थाने में आमद कराई। इस पर उसे निलंबित किया गया । 104 दिन बाद धनन्जय ने पुलिस लाइंस में आमद कराई। मुंगराबादशाहपुर थाने के फॉलोवर मोहम्मद आमीन को वर्ष 2019 से ही ड्यूटी पर लगातार अनुपस्थित है। उसकी ओर से न तो छुट्टी ली गई और न ही कोई सूचना उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि जांच में तीनों के विरूद्ध आरोप प्रमाणित हुए हैं। पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुए इनका यह आचरण अति गंभीर कदाचार की श्रेणी में है। लिहाजा तीनों को बर्खास्त किया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/