इटावा में खरज़ा झाल की सफाई न होने पर बाजरा की फसल डूबी

इटावा उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

इटावा (ST News): उत्तर प्रदेश में इटावा के बलरई इलाके में भोगनीपुर गंग नहर से निकली खारजा झाल की सफाई न होने से किसानो की सैकडो बीघा बाजरे की फसल डूबकर नष्ट हो गई । किसानो का आरोप है कि अगर खारजा नहर की सफाई हो जाती तो खेतो का पानी खारजा नहर मे पहुॅच जाता । अब खारजा झाल का पानी खेतो मे भर गया है जिससे किसानो के लिए बडी समस्या हो गई है। हालांकि किसानो की समस्या को देखकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुॅचे है और उन्होने किसानो को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोगनीपुर गंग नहर से निकली खारजा झाल किसानो के लिए आफत बन गई है ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/three-policemen-sacked-in-jaunpur-for-indiscipline/

इसकी सफाई न होने के चलते बरसात का पानी ओवरफलो होकर किसानो के खेतो मे पहुॅच गया है जिससे किसानो की सैकडो बीघा बाजरे की फसल नष्ट हो गई अथवा पानी मे डूब गई । किसानो ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु से की । उन्होने नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी तथा क्षेत्रीय लेखपाल मंदीप कुमार को मौके पर भेजा और किसानो की नष्ट हुई फसल का निरीक्षण कराया । उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने किसानो को आश्वक्त किया है जिन किसानो का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई देवीय आपदा राहत कोष से कराने का प्रयास करेगी

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/