अहमदाबाद : एक करोड़ रु. के ड्रग्स के साथ पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

अपराध टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय

Published by Ujagar 

अहमदाबाद, (वार्ता) । गुजरात में अहमदाबाद शहर के एक्सप्रेस हाईवे टॉल प्लाजा से पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने लगभग एक करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/government-should-make-arrangements-for-their-employment/
सहायक पुलिस आयुक्त बी. वी. गोहिल ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस राजमार्ग पर टॉलप्लाजा के निकट शनिवार को एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान कार से 995 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ मेफेड्रोन, पुलिस की यूनीफॉर्म तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। जब्त ड्रग्स की कीमत 99,50,000 रूपये, नकद 23,900 रूपये, कार तथा मोबाइल फोन सहित अन्य सामान की कुल कीमत 1,01,44,900 रुपये आंकी जा रही है।
इस सिलसिले में कार से फिरोजखान म. नागोरी (50) और जमालपुर निवासी महमंद आरीफ उर्फ मुन्नो ज. काजी (48) तथा इमरान उर्फ इम्मो इ. पढियार (28) को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ये तीनों मुंबई से कार में ड्रग्स लेकर लेकर यहां आए थे। फिरोजखान म. नागोरी यहां के दाणीलीमडा थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत है।

इसे भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/brother-and-sister-died-of-car-collision/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *